Menu
blogid : 652 postid : 573606

सियासत के खेल ……

IPL
IPL
  • 101 Posts
  • 2506 Comments

Siyasat

सियासत की जमीन पर भी अजीब खेल होते हैं
नेताओं के हथकंडों के आगे सब फेल होते हैं
पहले वोट मांगने जनता के दरवाजे हाथ जोड़कर जाते हैं
और उन्हें विकास के झूठे सब्ज बाग दिखाते हैं

फिर विकास के नाम पर लोकलुभावन नीतियां बनाते हैं
रुपये मैं खर्च करते चवन्नी बाकी हजम कर जाते हैं

जिस जन ने बनाया इन्हें जनप्रतिनिधि उसी का मजाक उड़ाते हैं

पांच रुपये मैं अब कट चाय भी मिलती नही

ये पांच रूपये मैं पेट भर भोजन खिलाते हैं
गरीब के बच्चे को खाने का लालच देकर पहले स्कूल बुलाते हैं
फिर कमीशन के चक्कर मैं जहरीला खाना उन्हें खिलाते हैं
जिसे खाकर माँ की गोद मैं सोने वाले बच्चे

सदा के लिए मौत की नींद सो जाते हैं
फिर ये मगरमच्छ घडियाली आंसू बहाते हैं …..
कहीं दामिनी की तस्वीर पर मोमबत्तियाँ जलाते हैं ….

फिर रातों को बेटी सामान लड़कियों से रंगरेलियां मनाते हैं

जनता दो बूँद पानी को तरसती है

ये सत्ता के मद मैं मदहोश मदिरा के दरिया बहाते हैं

हादसों मैं मरी जनता की मौत पर बस थोडा शोक जताते हैं
अगले ही पल फिर से देश को लूटने मैं जुट जाते हैं
और फिर से उनके पीछे चलते हैं हम

क्यूंकि हम निरीह जनता वे नेता कहलाते हैं ….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh