Menu
blogid : 652 postid : 1203

कृपया 1 से लेकर 9 तक दबाएँ …( हास्य – व्यंग )

IPL
IPL
  • 101 Posts
  • 2506 Comments

phone girl

क्या आप बोर हो रहे हैं ? लड़कियों को इम्प्रेस करना तो आपको खूब आता है ? आप घर आये मेहमान का स्वागत कैसे करना चाहेंगे ? ये बो पंक्तियाँ हैं जो की अक्सर मेरे मोबायल फोन पर मुझे सुनाई देती हैं, और बो भी इतनी मादक और चंचल अंदाज मैं कि कोई अगर चरित्र से चंचल व्यक्ति हो तो फोन मैं ही घुसकर कॉल करने वाली उस चंचल हिरनी के चरित्र का चीर हरण कर डाले ! मगर मै ठहरा जलेबी की तरह सीधा इन्सान इसलिए मोबायल कम्पनियों की ओर से जबरन चरित्रवान इंसान को चरित्र हीन करने की ऐसी अवांछित कॉल्स को हंस कर टाल देता हूँ !

अक्सर मैं अपनी इस प्रोब्लम के बारे मै अपने दोस्तों से कहता हूँ तो वे मुझे कहते हैं की यार तू अपरिचित कॉल उठाता ही क्यों है, मगर मैं क्या करूँ मैं अपनी कुछ अच्छी आदतों से परेशान हूँ और मेरी एक अच्छी आदत है बिना नंबर देखे 1 घंटी बजने पर ही फोन उठा लेना फिर फोन चाहे परिचित का हो या अपरिचित का वर्ना कुछ लोग तो परिचितों का फोन भी नहीं उठाते, खैर आदत अपनी अपनी …. इस पर फिर कभी चर्चा करेंगे फिलहाल लौटकर आते हैं अवांछित कॉल्स पर जिन्होंने मुझे परेशान कर रखा है !

वैसे तो मैं पक्का गांधीवादी हूँ और बहुत जल्द ही किसी बात पर नाराज नहीं होता, मगर कभी – कभी मेरे अन्दर क्रांतिकारियों की भी आत्मा प्रवेश कर जाती है, और उस वक्त मेरे सामने महाबली खली भी आ जाये तो मैं उसमे भी मुक्का जड़ सकता हूँ, ये और बात है की उसके बाद महाबली खली मुझे उठाकर पटक दे मगर मेरे अन्दर का क्रांतिकारी चुप नहीं बैठने वाला ! और कम्पनी की इन अवांछित फोन कॉल्स ने कैसे मेरे अंतर्मन के गाँधी को क्रांतिकारी बनने पर विवश कर दिया वही दुखड़ा आप सबके समक्ष पेश करने का प्रयास कर रहा हूँ !

” चल छैय्याँ छैय्याँ छैय्याँ छैय्याँ, चल छैय्याँ छैय्याँ छैय्याँ छैय्याँ” इस गाने को अपनी कॉलर टोन बनाने के लिए 1 दबाएँ ” पल – पल न माने टिंकू जिया, इश्क का मंजन घिसे है पिया “ इस गाने को अपनी कॉलर टोन बनाने के लिए 2 दबाएँ ! मैं बोला मैडम आपके नंबर बाद मैं दबाऊंगा फिलहाल तो मैं अपनी गाड़ी के गिअर दबाता हूँ, और मैं आगे बढ़ लिया, जैसे ही शहर की सीमा ख़तम हुई नेशनल हाइवे आया, मेरा मोबाइल फिर गुनगुनाया ! मैंने फिर से फोन उठाया ” मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए “ इस गाने को अपनी कोलर टोन बनाने के लिए 4 दबाएँ ! ” प्यार दो, प्यार लो, प्यार दो दो… प्यार लो …. “ इस गाने को अपनी कोलर टोन बनाने के लिए 5 दबाएँ ! अरे मैडम क्यों जबरदस्ती नंबर दबाने को कह रही हो, मुझे नहीं बनानी कोई कॉलर टोन ! और मैंने फिर से हंस कर फोन काट दिया ! मेरा दोस्त बोला यार ऐसे तो तूने चला ली गाडी बार – बार रोक देता है, चल पीछे बैठ कर सुन मैडम की धुन गाडी मैं चलाता हूँ ! इस बीच फोन मैं मेसेज आ गया आप रोमिंग मैं है, Your last call cost Rs 2 .00 Thank you अब मेरी हंसी थोड़ी कम हुई यार बताओ खुद ही फोन करते हैं और खुद ही पैसे काट लेते हैं ! खैर मेरे दोस्त ने गाडी आगे बढाई, 5 मिनट बाद फोन की घंटी फिर घनघनाई ! ” क्या आप बोर हो रहे हैं ? हाँ , तो 6 नंबर दबाइए और बनाइये ढेर सारे नए मित्र और बातें कीजिये चौबीसों घंटे, मासिक शुल्क 30 रुपये ! मैंने कहा मैडम मेरे जितने दोस्त हैं उन्ही से सही से दोस्ताना नहीं निभा पा रहा हूँ , आपका 6 नंबर दबाकर 30 रूपये मासिक शुल्क वाले दोस्तों का क्या आचार डालूँगा ! वैसे इसमे कोई बुराई नहीं है, क्योंकि आजकल सस्ती से सस्ती गर्ल फ्रेंड भी 50 रुपये का पीजा खाएगी और 5 मिनट मैं खाकर निकल लेगी तो ये बेचारे कम्पनी वाले 30 रूपये मैं बात करा रहे हैं तो भलाई का काम ही कर रहे हैं ! इस बीच फोन मैं फिर मेसेज आ गया आप रोमिंग मैं है, Your last call cost Rs 4 .00 Thank you ! मेसेज देखकर मेरे मन के क्रांतिकारी ने करवट लेनी शुरू की यार मजाक – मजाक मैं 8 रुपये की चिपका दी मैडम ने, लेकिन मैं मन मसोस कर रह गया ! लेकिन अभी 10 मिनट ही गुजरे होंगे, की फिर घंटी बजी, मगर इस बार दुर्घटना मैडम के साथ घटी क्योंकि एक तो मैं वैसे ही गाँधी जी से क्रांतिकारी होता जा रहा था, ऊपर से जैसे ही मैंने फोन उठाया मैडम ने ऐसा गाना सुनाया की मुझसे रहा नहीं गया,

” हट रे निगोड़े, नीम के पकोड़े, पीछा क्यों न छोड़े घूमे दायें बाएं,

तुझको सुधारूं जूती मैं उतारूँ सर पे दे मारूँ तेरे धाएँ – धाएँ,

चाय मैं डूबा बिस्किट हो गया तू तो एवेई – एवेई – एवेई लुट गया “

बस मैडम का ये पंजाबी गाना सुनकर मुझसे नहीं रहा गया ” ओये तुम्हारी मैडम की, एक तो जबरदस्ती नंबर दबबा कर, सीधे इन्सान को लूट रही हो और ऐसे – ऐसे गाने सुनवा रही हो, मैडम तेरा बेडा गर्क हो, तुझे ” जट यमला दीवाना” उठा ले जाएँ और तीनों बाप बेटे मिलकर रात भर तुम्हे इश्क का मंजन कराएँ , अरे जबरदस्ती रोमिंग चिपका कर मुझे लूटने वाली मुन्नी तू बिना डार्लिंग के बदनाम हो जाए ! कलमुही मैडम जट यमला दीवाना तुझे JJ की मालगाड़ी के डब्बे मैं छोड़ जाएँ और JJ के सारे भटकते आशिक तुम्हारे संग ” चल छैय्याँ छैय्याँ छैय्याँ छैय्याँ, चल छैय्याँ छैय्याँ छैय्याँ छैय्याँ” की धुन पर नाच दिखाएँ, और तू इन निगोड़े – नीम के पकोड़ों के संग नाच – नाच कर चाय मैं डूबी बिस्किट बन जाये ! मेरे दोस्त ने मेरी बाते सुनकर हँसते – हँसते गाडी रोकी और कहा बस कर यार क्यों अपनी जवान मैली कर रहा है, और अपनी रोमिंग और बढ़ा रहा है, वहां कोई मैडम नहीं है ये तो कम्पूटर मैं फीड रहता है ! मैंने कहा अच्छा हुआ तूने बता दिया, वर्ना मुझे तो ये गूढ़ रहस्य मालूम ही नहीं था जैसे ! यार, मुझे मालूम है तभी इतनी सुना रहा था वर्ना किसी लड़की से ऐसे बातें करना …….. ! इस बीच फोन मैं फिर मेसेज आ गया आप रोमिंग मैं है, Your last call cost Rs 21 .00 Thank you ! मर गया यार मैडम को मेरी हाय तो पता नहीं कब लगेगी, मगर मैडम की हाय मुझे तुरंत ही लग गई 29 रुपये की रोमिंग चिपक गई यार !

क्या आप भी ऐसी अवांछित कॉल्स से परेशान हैं ऐसी कॉल्स से बचने के लिए 1 से लेकर 9 तक दबाएँ और बस दबाते जाएँ…. दबाते जाएँ …. !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to mparveenCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh