Menu
blogid : 652 postid : 1125

टीम इंडिया का अभिनन्दन ( आभार )

IPL
IPL
  • 101 Posts
  • 2506 Comments

PIM3

साथियो नमस्कार, बहुत सोचा था की अब क्रिकेट पर बहुत लिख चुका और फिलहाल कुछ नहीं लिखूंगा, किन्तु भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद मन मैं रह – रहकर उठती ख़ुशी की भावनाओं के ज्वार को रोक नहीं पा रहा हूँ, और अंत मैं जागरण जंक्सन पर लिखने की मिली आजादी का फायदा उठाते हुए फिर से अपने मन के उदगारों को शब्दों का रूप देकर आपके समक्ष पेश करने पर मजबूर हो गया हूँ, और इस मंच के माध्यम से भारतीय टीम का आभार व्यक्त करता हूँ : –

” मैं एक क्रिकेट प्रशंशक होने के नाते बहुत आभारी हूँ, अपने देश की क्रिकेट टीम के हर उस खिलाडी का जिसने ३० मार्च को मेरी जिन्दगी का एक पूरा दिन खुशियों से भर दिया, और एक ऐसे देश के सामने मुझे गौरान्वित महसूस होने का अवसर प्रदान किया जो की सदा हमें लज्जित करने के लिए प्रयासरत रहता है ! “

PIM1

ये विचार पूर्णत मेरे व्यक्तिगत हैं, किन्तु यदि हम कल पूरे देश का माहौल देखें तो, शायद ये विचार हर उस भारतीय के होंगे जो क्रिकेट देखते हैं, समझते हैं ! जिस प्रकार का प्रचार इस मैच को लेकर किया जा रहा था और पूरे विश्व की निगाहें कल के मैच पर टिकी थीं, और ऐसे मैं अपेक्षाओं का कितना भारी बोझ देश के खिलाड़ियों पर रहा होगा ये कह पाना आसान नहीं है, क्योंकि पूरा देश जीत से कम कुछ नहीं चाहता था, और अगर भारत उनकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरता तो करोड़ों चेहरे मुरझा जाते, उनके दिल गम के सागर मैं डूब जाते ! किन्तु हमारे खिलाडियों ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्होंने पूरे देश को एक सुनहरी अवसर प्रदान किया जश्न मनाने का ! और जीत के बाद तो मानो पूरा देश ही एक धारा मैं बहने लगा और लोग अपने – अपने ढंग से अपनी खुशियों का इजहार करते नजर आये ! हम अक्सर अपने देश को एक सूत्र मैं पिरोने की बातें करते हैं, और इसके लिए कई उपाय किये जाते हैं और मेरे विचार से क्रिकेट का खेल आज देश मैं उस सूत्र का काम कर रहा है ! सारे देशवासी जाति-धर्म के बंधन से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ भारत की विश्वकप मैं जीत देखना चाहते हैं, और जीतने के बाद उसकी खुशियों मैं डूब जाना चाहते हैं , चाहे फिर बह क्रिकेट के शौक़ीन धनाढ्य मुकेश अम्बानी हों, फ़िल्मी दुनिया की हस्तियाँ हों, राजनेता हों या फिर बह एक हम आप जैसा आम इंसान हो सारे के सारे एक ही ख़ुशी महसूस करते हैं इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता !

हम फिर से भारतीय टीम का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जीत की जो ख़ुशी उसने हम देशवासियों को दी हैं वे आगे भी जारी रहेंगी और टीम देश को विश्वकप का तोहफा देकर एक बार फिर से देश को जश्न मनाने का अवसर प्रदान करेगी !

कल मुंबई मैं खेले जाने वाले फायनल के लिए पूरे देश की शुभकामनाये भारतीय टीम के साथ हैं

PIM2

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh