Menu
blogid : 652 postid : 890

वर्ल्ड कप का स्वयंबर

IPL
IPL
  • 101 Posts
  • 2506 Comments

SDC

नमस्कार, आदाब, सतश्रीआकाल मैं सचिन देव अपने फुल्ली फालतू चेंनल पर आप सभी का स्वागत करता हूँ, इस खबर के साथ की क्रिकेट की विश्वकप रूपी दुल्हन का स्वयंबर एक बार फिर से नजदीक आ चुका है, और ख़ुशी की बात ये है की इस बार यह स्वयंबर भारत मैं ही होना है, जिसके लिए विश्व की श्रेष्ठ टीमों मैं होड़ होगी ! भारत से भी इस स्वयंबर मैं भाग लेने के लिए दुल्हे समेत बारातियों की घोषणा हो चुकी है! मतलब टीम के अंतिम 15 सदस्यों की घोषणा हो चुकी है, जो धोनी की अगुआई मैं इस स्वयंबर मैं हिस्सा लेंगे ! इसके अलावा हाल ही मैं IPL – 4 के लिए खिलाडियों की मंदी मैं खिलाडियों की बोली लगी, और इस बार कौन से खिलाड़ी को कितने मैं ख़रीदा गया, और कौन इस बार किसकी टीम मैं गया इन्ही सब सवालों के जवाव जानने के लिए हमारे चेनल के संवाददाता सचिन देव ने कई खिलाडियों और इससे जुडी हस्तियों से बात की, आइये उसी पर एक नजर डालते हैं, की हमारी किस्से क्या बातचीत हुई और किसने क्या जवाव दिया !

wc

सबसे पहले हमारी मुलाक़ात इस टीम के दूल्हे यानी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से हुई ” धोनी जी बहुत – बहुत मुबारक हो आपको तिहरे दूल्हे बनने के लिए ” जी तिहरा दूल्हा भाई मैंने तिहरा शतक सुना था ये तिहरा दूल्हा क्या होता है ? अरे सर सबसे पहले तो आप को बधाई आपकी शादी के लिए उसमे आप साक्षी के दूल्हा बने ! अब आपने शादी मैं तो हमें बुलाया नहीं था इसलिए अभी बधाई दे रहे हैं, खैर शादी मैं आपने हमें तो क्या अपने साथी खिलाडियों को भी नहीं बुलाया था, बेचारे टीवी मैं देखकर ही भांगड़ा करते रहे ! दूसरे दूल्हे आप IPL -4 मैं चेन्नई की टीम के फिर से कप्तान चुने गए उसके लिए ! और तीसरा आपको वर्ल्ड कप की कमान फिर से सौंपी गई है उसके लिए, बोलिए बन गए न आप तिहरे दूल्हे ? हाँ ये तो सही है ! अच्छा धोनी जी वर्ल्ड कप मैं आप भारत की जीत की क्या सम्भावनाये देखते हैं ! उसमे देखना कैसा वर्ल्ड कप हम ही जीतेंगे 1983 के बाद जो सारे कप्तान कहते चले आ रहे हैं वही हम भी कहते हैं ” हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन ” ओ.के. धोनी जी हम समझ गए, इतने मैं ही, धोनी की पत्नी साक्षी जी भी आ गईं हम से नहीं रहा गया हमने अपने मन मैं गुड – गुड गोते खाता एक पर्सनल सवाल साक्षी जी से पूछ ही डाला ! साक्षी जी ये बताइए धोनी जी से आप का नैन मटक्का कबसे था, और अचानक आपने इनको कैसे कैच कर लिया, जबकि इनके पीछे तो काफी लड़कियां फील्डिंग सजाये खड़ी थीं, एक – दो तो हेरोइन भी थीं उनमे से ! साक्षी बोले अरे सचिन जी, कुछ मत पूछिये मैंने नहीं इन्होने मुझे कैच कर लिया ! दरअसल हुआ क्या था मैं जिस होटल मैं रेसप्निस्ट थी उसी मैं इनकी टीम एक दिन आके ठहरी ! मुझे क्या है गाने का बड़ा शौक है और उस दिन मैं काउंटर पर बैठकर गाना गा रही थी ” माही – माही – माही मैनू छल्ला पवा दे ” मुझे नहीं मालूम था धोनी जी वहां खड़े थे, और इनका नाम भी माही है ! बस इन्होने भी फट से मुझे छल्ला पवा दिया ! और ऐसे हमारी शादी हो गई ! वाह – वाह ! क्या बात है देखा कभी – कभी ऐसे भी शादियाँ हो जातीं हैं ! हमने धोनी को एक बार बधाई दी, और उनसे विदा ली!

इस बीच हमारी मुलाक़ात हुई टीम के बिगड़े मुंडे युवराज सिंह से नमस्कार युवराज सिंह जी, नमस्कार जी, नमस्कार ! युवराज सिंह जी, जबकि सारे मीडिया वाले आपके बारे मैं यही कह रहे थे कि माँ द लाडला बिगड़ गया, और इस बार विश्वकप कि टीम मैं आपका चुनाव मुश्किल लग रहा था, मगर अंत मैं आप सेलेक्ट हो ही गए इसके लिए आपको लख – लख बधाईयाँ जी ! धन्यबाद सचिन जी, इस बार ते मैं सारी टीमानु चक देना है ! बहुत अच्छी स्प्रिट है आपकी युवराज जी मगर हमारे मन मैं भी आपसे सम्बंधित काफी सवाल उमड़ रहे हैं, आप अगर कहें तो पेश करूँ ! चलिए पूछिये क्या पूछना है आज मैं बड़ा खुश हूँ इसलिए आपके सारे सवालों का जवाह दूंगा !

युवराज जी ये बताइए, कि आपने टी – 20 वर्ल्ड कप मैं एक ओवर मैं 6 चक्के मारे थे, मगर आजकल आपकी बैटिंग को क्या हुआ, छक्के तो दूर इक्के – दुक्के के भी बांदे पड़े हैं, आजकल आप घायल भी बहुत रहते हैं आखिर अचानक आप को हुआ क्या है ? अरे यार सचिन जी, कुछ न पूछो ये सब इन मीडिया वालों का करा धरा है, इन लोगों ने 6 चक्के मारने वाली खबर इतनी फैला दी कि एक दिन मैं शाम को घर से घूमने निकला तो मुझे असली छक्कों ( किन्नरों ) ने घेर लिया कि यही है वो मुआ जो चक्के मारता है, इसने हमारे 6 छक्के मार दिए ! बस फिर क्या था उन सारे छक्कों ने मिलके मुझमे इतने धक्के मारे के मेरी पूरी बॉडी का ढांचा हिल गया और मैंने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझाया यार मैंने तुम्हारे वाले नहीं क्रिकेट वाले छक्के मारे हैं, तब कहीं जाकर कमबख्तों ने मुझे छोड़ा, उस दिन से मैंने तय कर लिया कि अब छक्के जरा कम मारा करूँगा ! बुरा हो कमबख्त छक्कों का जिन्होंने तुम्हारे छक्के छुड़ा दिए ! खैर एक और सवाल आपके लिए सुनने मैं आ रहा है इस बार IPL – 4 मैं आप डिम्पल गर्ल प्रीती कि टीम से नहीं खेल रहे हैं, आखिर ऐसा क्यों प्रीती कि टीम मैं तो हर खिलाड़ी जाना चाहता है, यार मैच जीतने के बाद प्रीती क्या पपियां – झप्पियाँ देती हैं खिलाड़ियों को इससे तो थके खिलाडियों का भी एनर्जी लेवल बढ़ जाता है, फिर तुम क्यों भाग रहे हो उसे छोड़ कर ?

अरे यार क्या बताऊँ उन्ही पपियां – झप्पियाँ की वजह से मुझे प्रीती की टीम छोडनी पड़ रही है ! हैं ये क्या कह रहे हैं युवराज जी ? अरे यार तुम पूरा राज खुलवा कर ही रहोगे, दरअसल प्रीती जो पप्पियाँ – झप्पियाँ बाँटती है वो ऐसे ही नहीं बाँटती ! झप्पी के एक लाख और पप्पी के सवा लाख खिलाड़ी के पेमेंट मैं से काटती है ! हैं ये क्या कह रहे हो यार ! सच कह रहा हूँ, तुम्हे नहीं मालूम पिछले IPL मैं मैंने उसके इतनी पप्पियाँ – झप्पियाँ ले डालीं की फायनल पेमेंट करते वक्त मुझे लेने के देने पड़ गए ! क्या मतलब ! अरे मतलब ये यार की मुझे प्रीती को उलटे पैसे देने पड़े ! अरे यार ये तो बहुत लफड़ा हो गया तुम्हारे साथ ! हाँ इसलिए मैंने फैसला किया है की अब मैं उसकी टीम से नहीं खेलूँगा और पूरा ध्यान वर्ल्ड कप पर लगाऊंगा, और भारत को जित्वाऊंगा ! ओ.के. युवराज जी, हम सब भी यही चाहते हैं की आप दुबारा से छक्के मारे और देश को वर्ल्ड कप जित्वायें !

इस बीच हमें हरभजन दिखाई दे गए, बड़े बैचैन और उतावले से दिखाई दे रहे थे, हमने उनके मन के भाव पढ़ते हुए, उनसे उनकी इस बैचैनी का कारण पूछा ! बोले यार सचिन भाई, मैं सोच रहा था की पूरा ध्यान वर्ल्ड कप पर लगाऊ, मगर इस बार मुंबई की टीम ने मेरा गरम खोपडा और भी गरम कर दिया है ! क्या मतलब ऐसा क्या हो गया हरभजन जी ? अरे यार तुम्हे नहीं पता इस बार IPL – 4 मैं मुंबई वालों ने सायमंड को भी खरीद लिया है ! वही सायमंड जिसे तुमने मंकी कह दिया था ! अरे हाँ वही ! अरे यार ये तो वाकई दिक्कत वाली बात हो गई, सांप और नेवला एक ही टीम मैं होंगे तो दिक्कत तो होगी ! अरे यार सांप किसे कह रहे हो ? अरे हरभजन जी सांप सायमंड और आप नेवला ! मुझे याद है कैसे आपने इसका सांप का फन ऑस्ट्रेलिया मैं कुचला था ! अरे आप चिंता मत करें अब तो इस सांप के दांत भी हमारे IPL वालों ने तोड़ दिए हैं, आप जब चाहे इसे मसल सकते हैं आप टेंसन न लें और सिर्फ देश को वर्ल्ड कप जितवाने पर ध्यान दें ! सच कह रहे हो सचिन भाई ! आपसे बात करके अब मेरी इस सांप के बारे मैं चिंता ख़तम हो गई अब आप देखना ये नेवला वर्ल्ड कप मैं कितनो के फन कुचलता है ! शाबाश मेरे नेवले !

इस बीच हमें भगवान के साक्षात् दर्शन हो गए ! जी हाँ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से इस सचिन का सीधा साक्षात्कार हुआ ! सर नमस्कार, मैं सचिन ! हाँ – हाँ मालूम हैं तुम वही हो JJ वाले सचिन जो मेरे नाम का फायदा उठाकर आजकल बहुत वाह – वाही लूट रहे हो ? अरे नहीं सर ये तो मेरे साथी हैं जो मुझे झाड पर चढ़ा – चढ़ा के पटकते रहते हैं, और जब भी किसी को मेरा लेख समझ मैं नहीं आता तो सिर्फ एक ही शब्द लिखते हैं आजकल आप सचिन तेंदुलकर की तरह प्रदर्शन कर रहे हो ! फिर सर आप जैसे महान इंसान से नाम मिलने का कुछ तो लाभ मिलता ही है न सर ! ठीक है, ठीक है मगर याद रखना सदा अपने नाम की गरिमा रखना क्योंकि मेरा नाम भी कहीं न कहीं तुमसे जुड़ जाता है ! सर मैं पूरी कोशिश करूँगा ! फिलहाल तो सर सारा देश ये चाहता है की आप इस बार पूरी कोशिश करें की वर्ल्ड कप भारत ही जीते, क्योंकि सर आप ने अपने क्रिकेटिंग जीवन मैं बड़े – से बड़ा रिकॉर्ड तोडा और फिर उसे अपने नाम से जोड़ा है, पर सर आपका ये छठा विश्वकप है और आप इस विश्वकप को भी अपने साथ जोड़ लीजिये, पूरा देश यही कामना कर रहा है, की आपके सूर्य समान चमकदार दामन पर ये दाग न रह जाए, की आपके रहते कभी वर्ल्ड कप नहीं जीते ! क्योंकि आप कितने भी रन बना लें, शतक जड़ लें मगर आपके आलोचक कहीं न कहीं दबी जुबान मैं ये बदबूदार छाला फोड़ ही देते हैं ! WELL इसका मैं क्या जवाव दे सकता हूँ, मैं हर वर्ल्ड कप मैं यही प्रयास करता हूँ, की इस बार हम जीत पायें, और 2003 मैं हम फायनल मैं भी पहुंचे थे मगर …. मगर क्या सर ? सचिन तेंदुलकर बड़े ही भावुक होकर बोले ” कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता, कहीं जमीं तो कहीं आसमां नहीं मिलता ” तेंदुलकर को दुखी देख हमने उनमे जोश भरने की कोशिश की सर ऐसा मत कहिये ” ऊपर वाला भी इस बार इतना निर्दयी नहीं होगा, आपकी बाकी चाहत के बगैर ये जहाँ मुकम्मल नहीं होगा ” सर आप हताश न होइए इस बार आप अपने शतकों का महाशातक फ़ाइनल मैं पूरा करेंगे और फ़ाइनल भी जितवाएंगे, यही शुभकामना है पूरे देश की आप और पूरी टीम के साथ ! यह सुनकर सचिन तेंदुलकर के चेहरे पर वही चिर परिचित मुस्कान लौट आई !

इस बीच हमारी मुलाक़ात सिद्धू पाजी से हो गई, और सिद्धू पाजी को देखते ही हम उनकी ओर लपके ! क्योंकि INTERVIEW के लिए उनसे अच्छी पर्सनालिटी तो क्रिकेट जगत मैं मौजूदा वक्त मैं है ही नहीं ! पाजी नमस्कार ! नमस्कार, ओ नमस्कार ! छा गए गुरु ! मगर पाजी अभी तो वर्ल्ड कप शुरू भी नहीं हुआ कौन छा गया पाजी ! अरे ये मेरा तकिया कलाम है, छा गए गुरु ! कमाल का तकिया है पाजी आपका ! छा गए गुरु ! पाजी ये जो वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी गई है, उसके बारे मैं आप क्या कहेंगे, और वर्ल्ड कप मैं भारत की जीत की क्या सम्भावनाये देख रहे हैं !

ओये छा गए गुरु……… चक्क दे फड्डे नप्प दे गिल्ली, सुबह जालंधर शाम नु दिल्ली !

सर गिल्ली डंडे का वर्ल्ड कप नहीं क्रिकेट के वर्ल्ड कप के बारे मैं पूछ रहा हूँ मैं !

ओये चुप कर गुरु बीच मैं टोकना नहीं गुरु मैं तेरे सवाल का ही जवाव दे रहा हूँ !

अगर भारत को वर्ल्ड कप जिताना है, तो ये भ्रष्टाचारी सरकार हटाना है !

अगर भारत को जिताना है तो , कमल के फूल पर मोहर लगाना है !

अरे गुरु वर्ल्ड कप तो एक बहाना है हमें दुनिया जीत के दिखाना है !

गुरु वर्ल्ड कप मैं ऐसे शॉट लगाना है की सारी दुनिया को हिलाना है !

मगर गुरु पहले ये निकम्मी सरकार हटाना है और हमें केंद्र मैं लाना है !

और उसके बाद हमें मिलके छा गए गुरु छा गए गुरु के नारे लगाना है !

सर मुझे लगता है इस वक्त आपसे बेकार ही सर खपाना है !

आप भी पक्के POLITICIAN हो गए क्रिकेट तो एक बहाना है !

ओये छा गए गुरु ……. छा गए गुरु….. छा गए गुरु…….. !

हम बोले ओये खा गए गुरु …… खा गए गुरु .. खा गए गुरु….. !

साथियों खिलाडी तो हमें और भी मिले मगर सिद्धू पाजी से मिलने के बाद हमारी किसी से मिलने की हिम्मत ही नहीं पड़ी ! इसलिए हम भी छा गए गुरु कह के सरदर्द की एक गोली खा गए गुरु ! टीम इंडिया के सारे खिलाडियों को इस शुभकामना के साथ के इस बार वर्ल्ड कप रूपी दुल्हन हमारे देश मैं ही आनी चाहिए ! और इसे जीतने के बाद पूरा देश बाराती की तरह इस ख़ुशी मैं झूम उठे !

अंत मैं मैं जागरण जंक्सन टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा इस बात के लिए की उन्होंने मेरे ब्लॉग का space बढ़ा दिया है जिससे मैं यह पोस्ट कम्प्लीट कर सका, और आगे भी अपने प्रिय ब्लॉग Allrounder मैं लेखन कार्य जारी रख सकता हूँ, मेरी और से हार्दिक धन्यबाद जागरण जंक्सन के उस विभाग को जिन्होंने मेरी समस्या हल की !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh