Menu
blogid : 652 postid : 150

नारंगी टोपी वाले सचिन मुंबई वाले

IPL
IPL
  • 101 Posts
  • 2506 Comments

ST
अमिताभ जी की एक फिल्म का बहुत हिट डायेलोग है, ” हम कभी लाइन मैं खड़े नहीं होते, जहाँ खड़े होते हैं लाइन वहीँ से शुरू होती है!” इस डायेलोग का एक हिस्सा सचिन तेंदुलकर के लिए बिलकुल सही बैठता है, क्रिकेट के मैदान मैं जहाँ वे खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीँ से शुरू होती है, मगर इस डायेलोग का दूसरा हिस्सा सही नहीं बैठता क्योंकि सचिन तेंदुलकर जहाँ खड़े होते हैं, वहां से लाइन शुरू तो हो जाती है, मगर कुछ ही देर मैं ख़तम भी हो जाती है, उनके आगे और पीछे दूर- दूर तक कोई दिखाई नहीं देता !
आई पी एल – 3 मैं जिस प्रकार की बल्लेबाज़ी सचिन कर रहे हैं, उससे वे आई पी एल – 3 मैं अब तक सर्वाधिक रन बना चुके हैं, जिसके लिए उन्हें orange टोपी पहनाई गई ! स्मरण रहे यह टोपी उसे दी जाती है, जो टूर्नामेंट मैं सबसे अधिक रन बनाता है ! यधपि जैक केलिस भी उनके साथ होड़ मैं शामिल हैं, किन्तु हमें पूर्ण विश्वास है कि सचिन उन्हें पीछे छोड़ देंगे ! हालाँकि सचिन के लिए इस का महत्व किसी अन्य पुरुष्कार की भांति ही है, जो उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन मैं जीते हैं! मगर ये सम्मान परिचायक है उनकी कड़ी मेहनत और लगन का उस जोश का जो वेह २० वर्षों बाद भी बरक़रार रखे हुए हैं, और उनका ये प्रदर्शन सन्देश है उन हमारे तथाकथित उन युवा खिलाडियों के लिए जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैं मिली थोड़ी सी सफलता की मदहोशी मैं मदहोश होकर अपने प्रदर्शन को बरक़रार नहीं रख पाते! ऐसे खिलाडियों को सचिन तेंदुलकर से सीख लेनी चाहिए, कि किस प्रकार मेहनत और लगन से अपने खेल का स्तर उठाया जा सकता है ! यदि हमारे युवा खिलाडी जिन्हें टी – 20 वर्ल्ड-कप कि टीम मैं शामिल किया गया है, सचिन से सबक लेते हुए उनसे आधा प्रदर्शन भी कर दें, तो हम एक बार फिर टी – 20 वर्ल्ड-कप विजेता हो सकते हैं !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh