Menu
blogid : 652 postid : 111

सानिया का स्वयंवर – भाग – 5 ( हास्य – व्यंग ) कवि की कल्पना

IPL
IPL
  • 101 Posts
  • 2506 Comments

san26anana
प्रिय पाठको अब तक मैं सानिया की बहुचर्चित शादी पर चार रचनाएँ लिख चुका हूँ, और इससे पूर्व प्रकाशित रचनाओं को जो रेस्पोंस मिला है, उससे उत्साहित होकर पांचवां और अंतिम एपिसोड सानिया मिर्ज़ा को शादी के तोहफे के रूप मैं आपके समक्ष प्रस्तुत है !

कि टेनिस के एक टूर्नामेंट मैं जैसे ही शारापोवा ने सानिया को हराया !
वैसे ही विश्व टेनिस रँक मैं उनका 50 से 150वाँ नंबर आया !
गिरती रँक देख बेटी की बाप का दिल घबराया !
आते ही घर बेटी के अपने पास प्यार से बुलाया !
पूछा , बेटी आजकल कैर्रिएर तुम्हारा काले बादलों से क्यों घिर रहा है !
तुम्हारे खेल का स्तर दिन प्रतिदिन इतना क्यों गिर रहा है !
” बेटी तुम कुछ लेती क्यों नहीं ” पास खड़ी अपनी बेगम से बोले
“आप इन्हें कुछ देती क्यों नहीं ”
यह सुनकर उनकी बेगम ने उन्हें घूर कर देखा !
और 150 की रफ़्तार से एक तेज़ बाउंसर फेंका !
बोलीं, ” मियां आप इस उम्र मैं भी बड़े भोले हैं,
रमेश सिप्पी की हिट नहीं, रामू की फ्लॉप शोले हैं!
“अल्लाह के करम से आज हमारे क़दमों मैं सारा जहाँ है!
मगर जो इसको चाहिए वो हमारे आपके पास कहाँ है !
मियां इतना भी नहीं समझते,
एक जवां लड़की को, एक जवां लड़के का हाथ चाहिए !
जो उसकी तन्हाई मिटा सके ऐसा किसी का साथ चाहिए !
ये सुनकर अब्बा बोले,
तुम्हारी माँ ने जो कहा है, उसमें कितना सच है मुझे बताओ!
आखिर बाप हूँ मैं तुम्हारा मुझसे कुछ भी न छिपाओ !
ये सुनकर सानिया ने कहा,
” अब्बा ये बात सच है, मुझे भी ऐसा लग रहा है !
मेरे दिल के उपबन मैं कोई इलू – इलू कर रहा है !
मेरे मन मयूरी ध्यान को कोई भंवरा छल रहा है !
इसीलिए मेरे टेनिस का बल्ला सही नहीं चल रहा है !
ये सुनकर अब्बा बोले,
ऐसी बात थी तो हमें पहले बताते !
अब तक हम कितने वर ढूंढ लाते !
खैर हम कल से ही रिश्तेदारी मैं जाते हैं !
और तुम्हारे लिए कोई योग्य वर ढूंढ के लाते हैं !
ये सुनकर सानिया ने खड़े हुए अब्बा को फिर से बिठाया !
बोली अब्बा शादी के लिए मेरे दिमाग मैं नया आईडिया आया !
बोली अब्बा, रिश्ता ढूँढने रिश्तेदारी मैं कहीं न जाएँ !
आजकल स्वयंबर का फैशन है, क्यों न हम भी स्वयंबर रचाएं !
वाह बेटी क्या आईडिया बताया, चलो तुम्हारा आईडिया आजमाते हैं!
किसी टी वी चैनल वाले को बुलाते हैं, और तुम्हारा स्वयंबर रचाते हैं !
स्वयंबर मैं बड़ी-बड़ी हस्तियों को बुलाते हैं और विज्ञापन से पैसा कमाते हैं !
जैसे ही सानिया ने स्वयंबर की इच्छा जताई !
घर उनके टी वी चैनल वालों की भीड़ उमड़ आई !
अपनी आदत अनुसार हर चैनल वाले ने पहले आने का दावा जताया !
सब ने मोटी रकम देने और स्वयंबर हिट कराने का विश्वास दिलाया !
अन्तोत्गत्वा जी टी वी वालों से स्वयंबर दिखाना पक्का हुआ !
स्वयंबर के एंकर नाना पाटेकर होंगे ये भी पक्का हुआ !
डील फ़ाइनल होते ही चैनल के मालिक ने कहा,
इसी महीने की 15 तारीख से स्वयंबर की शूटिंग होगी !
स्वयंबर के बर कौन होंगे पहले इसके लिए एक मीटिंग होगी !
अब्बा बोले,
स्वयंबर मैं किस – किस को बुलाया जाये ये चुनना बड़ा मुश्किल काम है !
बुलाया उसी को जाये जिसका ग्लेमर की दुनिया अच्छा खासा नाम है !
नाना पाटेकर ने अब्बा से पूछा,
“अब्बा बता लड़की के लिए लड़का कैसा चलेगा !
काला चलेगा कि गोरा चलेगा !
पतला चलेगा कि मोटा चलेगा
लम्बा चलेगा कि नाटा चलेगा
अब्बा बता लड़का कैसा चलेगा
नाना का ये देख अंदाज़ चेंनल वालों के चेहरे खिल गए !
पर नाना के इस अंदाज़ से अब्बा के पनपने हिल गए !
बोले जनाब जरा नरमी से बोलिए,
आप अगर यों अकड़ कर बोलेंगे
तो हम अपना मुंह कैसे खोलेंगे
नाना बोले,
अब्बा तू मेरे अंदाज़ पर मत जा
और बर कैसा चाहिए बिंदास बता
अब्बा बोले,
लड़का हो नामी, पैसेवाला, देखने मैं कैसा भी हो चलेगा
पर धरम हमारे का हो धरम हमारा ही चलेगा !
धरम की बात सुनते ही नाना का गुस्सा सातवें आसमान पर भागने लगा !
और उनके अन्दर का सोया क्रांतिवीर फिर जागने लगा !
बोले प्रोडूसर समझा इसको हम ग्लेमर की दुनिया वालों का कोई धरम नहीं होता!
हमारा जाति-पाति, दीन-धरम उंच – नीच मैं कोई विश्वास नहीं होता !
हमारा एक ही धरम है पैसा पैसा पैसा !
अब्बा एक बात बता मेरे को,
अगर लड़का तीन वक़्त का नमाजी हो धरम का पूरा पालन करता हो !
मगर पेशे से गाडी मिस्त्री हो बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा करता हो !
तो क्या अपनी बेटी की शादी उससे करेगा!
नहीं करेगा, अब्बा तू कभी नहीं करेगा !
फिर काहे को मच – मच करता है ! ऐ प्रोडूसर समझा इसको!
स्वयंबर मैं किस – किस को आना है ये लिस्ट पढ़कर बता इसको !
नाना ने वरों की लिस्ट प्रोडूसर को थमाई !
प्रोडूसर ने लिस्ट पढ़कर अब्बा को सुनाई !
युवराज सिंह, धोनी, हरभजन, युसुफ, इरफ़ान और जहीर खान !
शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, एम.ऍफ़ हुसैन और सलमान खान !
नाना बोले,
अब्बा देखा मैंने कैसे बेहतरीन लिस्ट बनाई है !
ये समझो ढूध मैं से निकली खालिस मलाई है !
अपनी बेटी को बोल इनमें से कोई चुन ले !
अपनी जिन्दगी के सपने किसी के साथ बुन ले !
handsome चाहिए तो युवराज, जहीर और इरफ़ान पठान हैं !
रफ एंड टफ चाहिए तो धोनी, हरभजन और युसुफ पठान हैं !
फ़िल्मी चाहिए तो शाहिद कपूर , रणबीर और सलमान खान हैं !
अनुभबी चाहिए तो एम.ऍफ़ हुसैन है जो अनुभव का भंडार है !
दिन रात उसकी तस्वीर बनाएगा क्यों कि उसको कला से प्यार है !

मगर ये क्या उसी वक़्त studeo मैं अब्बा का मोबाइल घनघनाया !
और सानिया मिर्ज़ा का अर्जेंट फ़ोन आया !
अब्बा स्वयंबर कैंसल कर दो मुझे वर मिल गया !
शोएब मालिक के प्यार का फूल मेरे दिल मैं खिल गया !
ये सन्देश जब अब्बा ने नाना को सुनाया !
जिसे सुनकर नाना को बहुत गुस्सा आया !
बोले प्रोडूसर बेकार गया नाना का यहाँ आना !
साला खाया-पिया कुछ नहीं गिलास तोडा बारह आना…………………..

Read Comments

    Post a comment